'हॉरर फिल्मों को अश्लील और बी ग्रेड बना दिया है', छोरी 2 के डायरेक्टर के बयान से मेकर्स हो सकते हैं नाराज
नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) की हॉरर फिल्म छोरी साल 2021 में रिलीज हुई थी थी। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया (Vishal Furia) ने किया था। फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब 5 साल बाद विशाल इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका टीजर भी जारी किया जा चुका है। इस बीच उन्होंने हॉरर फिल्में की साख (Credibility) पर खुलकर बात की है।

साल 2021 में नुसरत भरूचा ‘छोरी’ के नाम से एक हॉरर फिल्म लेकर आई थीं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर नहीं लगा था कि इसकी कहानी में इतना खतरनाक मोड़ आएगा और मूवी एक नया रूप ले लेगी। अब चार साल के बाद नुसरत छोरी के दूसरे पार्ट (Chhorii 2 Release) के साथ वापस आ रही हैं। इसी सिलसिले में फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया (Vishal Furia) मीडिया के साथ बातचीत में हॉरर जॉनर और उस घटती क्रेडिबिलिटी पर बात की है। उनका मकसद है कि आने वाले सालों में वो हॉरर जॉनर को नई पहचान दिला सकें।
'सामाजिक डर' और हॉरर जॉनर की विश्वसनीयता
नुसरत भरुचा और सोहा अली खान के साथ, निर्देशक ने एक डरावनी फिल्म बनाने की कोशिश की है, जिसकी जड़ें गहरे प्यार से लेकर असुरक्षाओं तक मानवीय भावनाओं से भरी हुई हैं। मिड डे की खबर के अनुसार, फुरिया का कहना है कि बॉलीवुड में डरावनी घटनाओं में बड़े पैमाने पर फार्मूलाबद्ध कहानियों के आने से हॉरर जॉनर की विश्वसनीयता को कम कर दिया है। छोरी 2 के डायरेक्टर कहते हैं,
'बॉलीवुड हॉरर एक फूहड़ उत्सव बन गया है। इसने अपना सम्मान खो दिया है और बी-ग्रेड का दर्जा पा लिया है। मेरी कोशिश भारतीय क्लासिक हॉरर शैली के लिए सम्मान को वापस पाना है। एक अच्छी तरह से बनाई गई हॉरर फिल्म वह है जो क्रेडिट रोल के बाद लंबे समय तक दर्शकों के दिमाग में बसी रहे। इसका इस्तेमाल मानवीय कहानियों को बताने के लिए प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। मैंने सामाजिक असमानता और उत्पीड़न के मुद्दों पर गहराई से विचार करने के लिए छोरी फिल्म में 'सामाजिक डर' की शैली का चुनने की कोशिश की है।'
.jpg)
विशाल फुरिया के ही निर्देशन में बनी 'छोरी 2' में नुसरत भरुचा एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। सोहा अली खान भी अहम रोल में हैं। इनके अलावा गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा भी नजर आने वाले हैं।

Photo Credit- Instagram
छोरी 2 की कहानी वहीं से शुरू होने वाली है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। अब देखना है कि नुसरत और सोहा की जोड़ी दर्शकों के लिए इस बार क्या नया लेकर आ रही है।
कब और कहां देखने को मिलेगी ‘छोरी 2’?बता दें कि फिल्म ‘छोरी 2’ के टीजर को प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए प्राइम वीडियो ने इसके कैप्शन में लिखा है कि एक बार फिर वो खेत, वो खतरा, वो खौफ… ‘छोरी 2’ 11 अप्रैल को प्राइम पर देखने को मिलेगी। लगभग 2 सालों के बाद सोहा अली खान किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वो साल 2023 में ‘साउंड प्रुफ’ नाम की शॉर्ट फिल्म में दिखी थी। वहीं अब ‘छोरी’ के जरिए वापसी करने को तैयार हैं।
0 comments:
Post a Comment