WhatsApp में आया Telegram जैसा नया फीचर, ग्रुप में कितने मेंबर्स हैं ऑनलाइन अब लग जाएगा पता!

 WhatsApp में आया Telegram जैसा नया फीचर, ग्रुप में कितने मेंबर्स हैं ऑनलाइन अब लग जाएगा पता!


WhatsApp पर कुछ Android यूजर्स के लिए Telegram जैसा नया फीचर आ गया है जिसकी मदद से आपको ग्रुप के ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या दिखाई देगी। जबकि iPhone पर ये फीचर पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रहा है। इस फीचर से अब यह पता चल जाता है कि रियल टाइम में कितने लोग ग्रुप में ऑनलाइन हैं। हालांकि ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को भी बनाए रखेगा।

WhatsApp पर अब Telegram जैसा नया फीचर आ रहा है।

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर अपने स्टेटस सेक्शन के लिए एक बहुत ही कमाल का फीचर रोल आउट किया है जिसकी मदद से आप अपने स्टेटस पर फोटो और वीडियो में अपनी पसंद का गाना लगा सकते हैं। इसी बीच अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने Android के लिए WhatsApp पर अब Telegram जैसा नया फीचर लाने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी को बीटा 2.24.25.30 अपडेट में ग्रुप चैट के लिए एक ऑनलाइन काउंटर फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है, जिससे यूजर्स यह देख सकते थे कि कितने ग्रुप मेंबर्स उस टाइम पर ऑनलाइन हैं। यह फीचर iOS यूजर्स के लिए भी पेश किया गया है।


बता दें कि WhatsApp के iOS अपडेट 25.8.74 में कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर्स रोल आउट कर दिया गया है। इसमें ग्रुप चैट के हेडर में एक नया ऑनलाइन स्टेटस इंडिकेटर दिखाई दे रहा है, जिससे यह पता चल जाता है कि रियल टाइम में कितने लोग ऑनलाइन हैं। हमारे आईफोन पर भी यह फीचर देखने को मिल रहा है। हालांकि ये फीचर उन यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखेगा जिन्होंने अपना ऑनलाइन स्टेटस हाईड किया हुआ है।


कैसे काम करेगा ये कमाल का फीचर?जानकारी के मुताबिक, यह काउंट सिर्फ उन मेंबर्स को दिखाएगा, जो ऑनलाइन हैं, लेकिन ये नहीं बताएगा कि कौन-कौन इस वक्त ऑनलाइन है। इसके साथ ही ये उन यूजर्स को भी नहीं दिखेगा, जिन्होंने अपना ऑनलाइन स्टेटस हाईड किया हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि जो यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाईड करेंगे, वे खुद भी यह जानकारी नहीं देख सकेंगे।

अब इस फीचर के फायदे भी जानिए

इस नए फीचर के नए से बातचीत का सही टाइम तय करने में काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। जब ग्रुप में ज्यादा यूजर्स ऑनलाइन होंगे, तो मैसेज का तुरंत जवाब मिलने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके साथ ही इस फीचर से ग्रुप में बातचीत को बढ़ावा मिलेगा और अगर ज्यादा यूजर्स ऑनलाइन होंगे, तो चर्चा और इंटरैक्शन ज्यादा होने की संभावना है।


लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध फीचरयही नहीं इस फीचर से ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर्स को अपडेट पोस्ट करने में भी काफी आसानी होगी। वे देख सकेंगे कि कितने लोग ऑनलाइन हैं और उसी हिसाब से खास घोषणाएं कर पाएंगे। फिलहाल यह फीचर लिमिटेड यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है। WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करके आप इस नए फीचर का मजा ले सकते हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment