MS Dhoni के आउट होने के बाद क्‍यूट गर्ल के हो रहे जमकर चर्चे, सिर्फ एक रिएक्‍शन ने सोशल मीडिया पर बना दिया स्‍टार

 MS Dhoni के आउट होने के बाद क्‍यूट गर्ल के हो रहे जमकर चर्चे, सिर्फ एक रिएक्‍शन ने सोशल मीडिया पर बना दिया स्‍टार 


MS Dhoni Dismissal CSK Fan Girl Reaction Viral राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसेक की टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एमएस धोनी नंबर 9 पर ही बैटिंग करने आए और वह 16 रन बनाकर चलते बने। जब धोनी आउट हुए तो मैच देखने पहुंची एक महिला फैन ने अपने रिएक्शन से खूब महफिल लूटी।

MS Dhoni के OUT होते ही सोशल मीडिया पर छाई क्यूट गर्ल

 CSK Fan Girl Reaction on MS Dhoni Wicket: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2025 के 11वें मैच में 6 रन से हराया।


इस मैच में सीएसके की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी, लेकिन जैसे ही शिमरोन हेटमायर ने धोनी का कैच लपका, तब सीएसके की हार तय हो गई थी। मैच में धोनी के आउट होते ही सोशल मीडिया पर एक महिला फैन छा गई, जिसका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।


MS Dhoni के OUT होते ही सोशल मीडिया पर छाई क्यूट गर्ल


दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 183 रन का लक्ष्य दिया था। सीएसके की टीम इस रन को चेज करने की पूरी कोशिश कर रही थी।

जब धोनी (MS Dhoni) नंबर 9 पर बैटिंग करने आए तो सीएसके को जीत के लिए 24 गेंदों में 54 रन बनाने थे। हर किसी को उम्मीद थी कि माही फिनिशिंग पारी खेलते नजर आएंगे, लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में वह 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने धोनी का कैच लपका।

धोनी के आउट होते ही एक महिला फैन का रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा रहा है कि वह महिला फैन पहले गुस्से में नजर आई। उसने कुछ कहा तो नहीं, लेकिन उसके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था।


इस महिला ने फिर गुस्से में अपनी उंगलियां मरोड़ ली, जिससे ये साबित हुआ कि उन्हें धोनी के आउट होने से नाराजगी तो थी लेकिन सीनियर खिलाड़ी के प्रति उनका सम्मान भी रखा और अपने गुस्से पर काबू किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उस महिला फैन के खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।


IPL 2025 में CSK की लगातार दूसरी हारसीएसके की टीम ने आईपीएल 2025 में अपनी लगातार दूसरी हार का सामना किया। CSK ने अपने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद RCB और राजस्थान रॉयल्स के हाथों टीम को हाथ मिली। अभी चेन्नई टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर विराजमान है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment