करोड़ों मोबाइल यूजर्स को Android 16 के साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स, जानें कब तक मिलेगा नया अपडेट
करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए गूगल जल्द ही Android 16 का नया अपडेट ला रहा है जिसमें आपको कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मई या जून में गूगल Android 16 का फाइनल वर्जन जारी कर सकता है। इस नए अपडेट के साथ आपको लाइव अपडेट नोटिफिकेशन समेत कई और भी यूनिक फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

क्या आप भी Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल जल्द ही गूगल Android 16 का पब्लिक रिलीज करने की तैयारी में है। बता दें कि इस अपडेट के पिछले साल नवंबर 2024 से डेवलपर प्रीव्यू और इस साल जनवरी 2025 से बीटा रिलीज में जारी किया जा चुका है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मई या जून में गूगल Android 16 का फाइनल वर्जन जारी कर सकता है। यानी आपको जून तक एक बड़ा अपडेट मिल सकता है।
गूगल द्वारा जारी बीटा वर्जन में अब तक इस अपडेट के साथ ज्यादातर डेवलपर-फोकस्ड चेंज ही देखने को मिले हैं, लेकिन यूजर इंटरफेस या फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि कंपनी ने इस अपडेट में फोटो पिकर, लाइव अपडेट नोटिफिकेशन जैसे कुछ चेंज किए हैं लेकिन नए लीक्स के बाद ऐसा लग रहा है कि चीजें बदलने वाली हैं। गूगल ने 13 मार्च को Android 16 बीटा 3 रिलीज किया था, जिसमें कुछ नए फीचर्स को स्पॉट किया गया है। चलिए इन नए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं
क्विक सेटिंग्स में होगा चेंजइस नए अपडेट के साथ ऐसा कहा जा रहा है कि सबसे बड़ा चेंज क्विक सेटिंग्स में हो सकता है। Android 13 के बाद से अब तक क्विक सेटिंग्स का डिजाइन लगभग एक जैसा सा लगता है, लेकिन Android 16 में इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि अब क्विक सेटिंग्स और नोटिफिकेशन को दो अलग-अलग पेज में बांटा जा सकता है। एप्पल आईफोन की तरह Android पर भी आपको ऊपरी बाएं कोने से स्वाइप करने पर नोटिफिकेशन और ऊपरी दाएं कोने से स्वाइप करने पर क्विक सेटिंग्स देखने को मिलेगी।

ऐप आइकन कस्टमाइजेशनबता दें कि मौजूदा Android 15 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन काफी ज्यादा लिमिटेड है, लेकिन Android 16 इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने ऐप आइकन्स के लिए 6 अलग-अलग शेप सेलेक्ट कर सकते हैं। यही नहीं इसमें यूनिक डिजाइन का ऑप्शन भी मिलने वाला है। हालांकि यह फीचर अभी बीटा 3 में नहीं दिया गया है, लेकिन इसे भी इनेबल किया जा चुका है।
लॉक स्क्रीन और ज्यादा विजेट
नए Android 16 अपडेट के साथ iOS 16 की तरह ही Android यूजर्स अब अपनी लॉक स्क्रीन को और भी बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए कैलेंडर, टू-डू लिस्ट, गूगल मैप्स सर्च विजेट और नोट्स विजेट को लॉक स्क्रीन पर ऐड किया है। यह उन यूजर्स के लिए बेहद खास फीचर होगा, जो मेन स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स रखना पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि Android 4.2 में भी लॉक स्क्रीन विजेट देखने को मिलते थे, लेकिन Android 5.0 में कंपनी ने इन्हें रिमूव कर दिया था। अब जल्द ही इनकी फिर से वापसी हो सकती है।
गूगल द्वारा जारी बीटा वर्जन में अब तक इस अपडेट के साथ ज्यादातर डेवलपर-फोकस्ड चेंज ही देखने को मिले हैं, लेकिन यूजर इंटरफेस या फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि कंपनी ने इस अपडेट में फोटो पिकर, लाइव अपडेट नोटिफिकेशन जैसे कुछ चेंज किए हैं लेकिन नए लीक्स के बाद ऐसा लग रहा है कि चीजें बदलने वाली हैं। गूगल ने 13 मार्च को Android 16 बीटा 3 रिलीज किया था, जिसमें कुछ नए फीचर्स को स्पॉट किया गया है। चलिए इन नए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं
क्विक सेटिंग्स में होगा चेंजइस नए अपडेट के साथ ऐसा कहा जा रहा है कि सबसे बड़ा चेंज क्विक सेटिंग्स में हो सकता है। Android 13 के बाद से अब तक क्विक सेटिंग्स का डिजाइन लगभग एक जैसा सा लगता है, लेकिन Android 16 में इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि अब क्विक सेटिंग्स और नोटिफिकेशन को दो अलग-अलग पेज में बांटा जा सकता है। एप्पल आईफोन की तरह Android पर भी आपको ऊपरी बाएं कोने से स्वाइप करने पर नोटिफिकेशन और ऊपरी दाएं कोने से स्वाइप करने पर क्विक सेटिंग्स देखने को मिलेगी।

ऐप आइकन कस्टमाइजेशनबता दें कि मौजूदा Android 15 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन काफी ज्यादा लिमिटेड है, लेकिन Android 16 इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है। इस नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने ऐप आइकन्स के लिए 6 अलग-अलग शेप सेलेक्ट कर सकते हैं। यही नहीं इसमें यूनिक डिजाइन का ऑप्शन भी मिलने वाला है। हालांकि यह फीचर अभी बीटा 3 में नहीं दिया गया है, लेकिन इसे भी इनेबल किया जा चुका है।
लॉक स्क्रीन और ज्यादा विजेट
नए Android 16 अपडेट के साथ iOS 16 की तरह ही Android यूजर्स अब अपनी लॉक स्क्रीन को और भी बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए कैलेंडर, टू-डू लिस्ट, गूगल मैप्स सर्च विजेट और नोट्स विजेट को लॉक स्क्रीन पर ऐड किया है। यह उन यूजर्स के लिए बेहद खास फीचर होगा, जो मेन स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स रखना पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि Android 4.2 में भी लॉक स्क्रीन विजेट देखने को मिलते थे, लेकिन Android 5.0 में कंपनी ने इन्हें रिमूव कर दिया था। अब जल्द ही इनकी फिर से वापसी हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment