MP के मऊगंज में भारी बवाल, धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों में पथराव; बिगड़ा मामला

 MP के मऊगंज में भारी बवाल, धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों में पथराव; बिगड़ा मामला


MP के मऊगंज जिले खटखरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महादेवन मंदिर के इलाके में मंदिर से लगी जमीन से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है। तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रीवा से वज्र वाहन और बल बुलाकर तैनात कर दिया है।

धार्मिक स्थल से अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में पथराव
जागरण संवाददाता, रीवा। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महादेवन मंदिर से लगी जमीन से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के कारण इलाके में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया।

आगजनी के बाद दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी। मौके से जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लिया गया और रीवा भेजा गया है।

जेसीबी लेकर दीवार तोडने पहुंचे विधायकघटनास्थल पर कलेक्टर-एसपी समेत कई अधिकारी पर पहुंचे। वहीं, रीवा से वज्र वाहन और बल बुलाकर घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरना देकर भूख हड़ताल कर रहे थे। मंगलवार शाम को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी इस धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे। सबसे खास बात है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ने की कोशिश की। विधायक की मौजूदगी में भीड़ उग्र हो गई। जब जेसीबी से दीवार को तोड़ने की कोशिश की गई, उस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया।


जानकारी दें कि मंदिर की जमीन को अतक्रमण मुक्त करने के लिए विधायक व उनके सर्मथक पहले से ही जिला प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। जुलाई में कोर्ट ने स्टे दिया था। एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने कहा कि तीन महीने बाद भी कब्जा नहीं हटा है।

घटना के बाद क्या बोले कलेक्टर मऊगंज?इस परे घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर की जमीन के अतिक्रमण का मामला है। इसे लेकर विधायक उनके समर्थक मौके पर पहुंचे थे। झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि चौथा व्यक्ति मामूली घायल हुआ है। वर्तमान में इलाके में स्थिति नियंत्रण में है निषेधाज्ञा लागू की गई है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment