नीतीश सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए मंजूर किए 15995 करोड़, 6 शहरों में हवाई अड्डे का प्रपोजल

नीतीश सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए मंजूर किए 15995 करोड़, 6 शहरों में हवाई अड्डे का प्रपोजल

बिहार सरकार ने नागरिकों को वर्ष 2025-26 में बिजली अनुदान देने के लिए 15995 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। साथ ही मधुबनी वीरपुर मुंगेर वाल्मीकि नगर भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डे की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। मंत्रिमंडल ने बायो फ्यूल नीति में संशोधन किया है और सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।

नीतीश सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए मंजूर किए 15995 करोड़

राज्य सरकार ने नागरिकों को वर्ष 2025-26 में बिजली अनुदान देने के लिए 15,995 करोड़ रुपये की बड़ी राशि स्वीकृत की है। यह राशि 1333 करोड़ मासिक के रूप में एनटीपीसी को भुगतान होगी।


शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। बैठक में 34 प्रस्ताव स्वीकृत किये गए हैं।


6 शहरों में एयरपोर्ट का प्रस्तावसरकार ने मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर,वाल्मीकि नगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डे की स्थापना को लेकर प्री फिजिबिलिटी अध्ययन के लिए इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी का चयन नामांकन के आधार पर किया है।


इसके लिए एजेंसी को 2.43 करोड़ रुपये अग्रिम के रूप में स्वीकृत किये गए हैं। एजेंसी यहां हवाई उड़ान कितनी सम्भव है और किस श्रेणी के जहाज उड़ सकते हैं यह देखेगी।


बायो फ्यूल पर सरकार का स्पेशल फोकसमंत्रिमंडल ने बायो फ्यूल की नीति में संशोधन किया है। इसके तहत निवेशक स्टेज वन के लिये मार्च 2027 तक आवेदन कर सकते हैं जबकि वितीय क्लीयरेंस मार्च 2028 तक प्राप्त कर सकेंगी।


सीतामढ़ी में बनेगा मां सीता का भव्य मंदिर


राज्य सरकार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर मा सीता का भव्य मंदिर बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। कुल 67 एकड़ में मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

मंदिर का डिजाइन और निर्माण कार्य मे कंसल्टेंट के रूप में में डिजाइन असोसिएट इन कारपोरेट का चयन किया है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए सरकार ने 125 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। राज्य मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों के लिए 3738 पदो का सृजन किया है। इन पदों पर नियक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment