तारोबा में पूरी तरह से फ्लाप रही भारतीय बल्लेबाजी, भारत ने अपने नाम किया शर्मानाक हार का रिकॉर्ड

 तारोबा में पूरी तरह से फ्लाप रही भारतीय बल्लेबाजी, भारत ने अपने नाम किया शर्मानाक हार का रिकॉर्ड






स्टइंडीज के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में बल्लेबाजों के लाचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को चार रन से मैच गंवाना पड़ा। पूरी तरह से प्लॉप भारतीय बल्लेबाजी प्रदर्शन ने शर्मनाक हार का रिकॉर्ड अपने नाम किया। तिलक वर्मा को छोड़कर कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया। आखिरी पांच ओवर में भारत को 37 रन की जरूरत थी।

 India register fourth lowest score loss in 1st T20I: वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में बल्लेबाजों के लाचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को चार रन से मैच गंवाना पड़ा। युजवेंद्र चहल की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए वेस्टइंडीज को तेज शुरुआत के बाद भी 149 रन पर रोक दिया था, लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे।

तिलक ने छोड़ी छाप-

तिलक वर्मा Tilak verma को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया और टीम 145 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज West Indies bowlers ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पूरे मैच में भारत के लिए अच्छी बात रही वह थी तिलक की बेखौफ बल्लेबाजी। आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक अपने डेब्यू मैच में ही छाप छोड़ी और अल्जारी जोसेफ के ओवर में दो छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पारी की शुरुआत की।

लय में दिखे तिलक-

तिलक पूरी लय में दिख रहे थे, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। इससे पहले वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन और शुभमन गिल Shubman Gill की ओपनर जोड़ी टीम को ठोस शुरुआत दिलाने में विफल रही। सूर्यकुमार, कप्तान हार्दिक और संजू सैमसन Sanju Samson ने जितनी गेंदें खेलीं उतने ही रन बनाकर आउट हुए।

अंत में अर्शदीप ने जगाई आस-

अंतिम दो ओवर में भारत को जीत के लिए 21 रन बनाने थे और उसके चार विकेट हाथ में थे। 19वां ओवर फेंकने आए मैकाय ने पहली ही गेंद पर अक्षर को आउट कर भारत की जीतने की आशा पर पानी फेर दिया था, लेकिन अर्शदीप ने इसी ओवर में लगातार दो चौके लगाकर टीम को मैच में बनाए रखा। लगा कि शायद अर्शदीप टीम को जीत भी दिला दें, लेकिन अंतिम ओवर में दो रन चुराने के चक्कर में आउट हो गए।

रंग में दिखे विंडीज के बल्लेबाज-

वनडे सीरीज में विंडीज India vs West Indies के जो बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते दिखे, वे टी-20 में अलग ही रंग में दिखे। ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पावेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment