बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोनिया और मनमोहन से की मुलाकात, प्रियंका से गले लगकर मिली

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं यहाँ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद शेख हसीना ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और प्रियंक गांधी से मुलाकात हुई. इस दौरान शेख हसीना नें प्रियंका गांधी से गले मिलकर भेंट की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे.  इससे पहले शनिवार को भारत और बांग्लादेश ने अपने संबंधों को विस्तार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बीच वार्ता के बाद  सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान एलपीजी निर्यात समेत तीन परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया. इनमें से एक परियोजना बांग्लादेश से एलपीजी (LPG) के आयात से संबंधित है. इस आयातित एलपीजी का भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में वितरण किया जाएगा.  इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'आज की वार्ता भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment