राज्यपाल श्री टंडन की पहल पर राजभवन में हुआ कन्या-भोज


     भोपाल :
राज्यपाल लालजी टंडन की पहल पर नवरात्र की अष्टमी पर आज राजभवन में कन्या-पूजन और कन्या-भोज का आयोजन किया गया। राज्यपाल ने समाज के सभी वर्गों की 60 से अधिक कन्याओं का टीका किया और उन्हें चुनरी भेंट की। श्री टंडन ने कन्याओं को स्वादिष्ट भोजन कराया तथा चाकलेट और ज्यामेट्रिक बॉक्स उपहार स्वरूप दिये।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment