पर्यटन को बढ़ावा देने सुविधायें बढ़ाएं: मुख्य सचिव

    रायपुर मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में इंद्रावती नदी के चित्रकोट जल-प्रपात के पास पर्यटन सुविधाएं बढ़ायी जायें। मुख्य सचिव ने कहा कि चित्रकोट राज्य का प्रसिद्ध एवं महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। बस्तर (जगदलपुर) में हवाई सेवा शुरू हो जाने से यहां पर आगामी दिनों में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा। इस लिए अभी से यहां पर पर्यटन के लिहाज से और अधोसंरचनाओं का विकास किया जाये। बैठक में चित्रकोट के पर्यटन सुविधाओं, प्रस्तावित विकास कार्यो, एडवेंचर्स, चित्रकोट में क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
    पर्यटन विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने बताया कि चित्रकोट जल प्रपात देखने आने वाले पर्यटकों के लिए डोरमेट्री, विश्राम भवन, पैकेज टूर सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। श्रीमती बारिक ने बताया कि चित्रकोट जल प्रपात में पर्यटकों के लिए लेजर लाईटिंग, थ्री-डी वीडियो मेकिंग, एल.ई.डी. लाईट, वाटर फाल सफारी, रिवर क्राईस, मेगनेजिंग एडवेंचर, केवल कार, मेजिकल फुड जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा यहां पर वाटर र्स्पोट्स की सुविधा भी निजी निवेशकों के माध्यम से कराया जा रहा है। बैठक में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नंदी, महाप्रबंधक श्री संजय सिंह सहित वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग सहित जिला प्रशासन बस्तर (जगलदपुर) के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।
क्र
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment