रायपुर स्वास्थ्य
सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय
(महानदी भवन) में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की शासी विकास
की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए राज्य
स्वास्थ्य संस्थान की कार्ययोजना के साथ स्किल लेब वर्ष 2017-18 की ऑडिट
रिर्पोट के साथ विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य संस्थान द्वारा भारत
सरकार की नवीन योजनाओं का जानकारी देने के लिए पिछले जून माह में कार्यशाला
आयोजित की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य संस्थान द्वारा
स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न श्रेणी के लगभग चार हजार 534 कर्मचारियों को
प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक एक हजार 168
कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसी तरह स्किल डेव्लप्मेंट के
अंतगर्त 40 प्रतिभागियों का स्वास्थ्य से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया
गया हैं। राज्य स्वास्थ्य संस्थान द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में
पदस्थ मैदान कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बैठक में
स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रशासन अकादमी के
संचालक उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment