रायपुर, छत्तीसगढ़
देश का पहला राज्य है जो राज्य के सभी परिवारों (बीपीएल एवं एपीएल) को
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान कर रहा है। वर्तमान में लगभग 60 लाख
परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा
योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि योजना के तहत प्रदेश के 1100 से अधिक निजी एवं सरकारी अस्पतालों में लोग अपना इलाज करा रहे हैं। लगभग 8 लाख क्लेम में से 6 लाख क्लेम का कुल 370 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। पिछल एक सप्ताह में 8 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बीमा कंपनी को निर्देश दिए है कि योजना के तहत 30 जून 2018 तक जितने प्रकरण प्राप्त हुए, उनका निराकरण 10 अगस्त तक कर दिए जाए। अस्पतालों में यदि बीमा कंपनी से फोन आता है कि स्मार्ट कार्ड से इलाज न करें। इसकी जानकारी-नाम, मोबाईल नंबर के साथ दी जाए। ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ता कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि योजना के तहत प्रदेश के 1100 से अधिक निजी एवं सरकारी अस्पतालों में लोग अपना इलाज करा रहे हैं। लगभग 8 लाख क्लेम में से 6 लाख क्लेम का कुल 370 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। पिछल एक सप्ताह में 8 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बीमा कंपनी को निर्देश दिए है कि योजना के तहत 30 जून 2018 तक जितने प्रकरण प्राप्त हुए, उनका निराकरण 10 अगस्त तक कर दिए जाए। अस्पतालों में यदि बीमा कंपनी से फोन आता है कि स्मार्ट कार्ड से इलाज न करें। इसकी जानकारी-नाम, मोबाईल नंबर के साथ दी जाए। ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ता कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment