दर्शक संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर की तारीफें करते नहीं थक रहे, वहीं यह जानने की इच्छा थी कि इसे लेकर संजय दत्त का क्या कहना है। हाल ही में संजय दत्त से हुई बातचीत में हमने पूछा कि क्या उन्हें 'संजू' में रणबीर कपूर का लुक पसंद आया और क्या रणबीर को वह किसी तरह की सलाह देना चाहेंगे?
संजय दत्त ने कहा, 'रणबीर कपूर के लिए कोई सलाह नहीं है, उन्होंने काफी शानदार काम किया है। फिल्म का जो भी सीन मैंने देखा है, वह जबरदस्त है। मैं उन्हें बस शुभकामनाएं देना चाहूंगा और बस इस फिल्म को देखने का इंतज़ार है।'
उस समय की जब इस फिल्म की शूटिंग बस शुरू ही हुई थी और तब संजय दत्त के घर एक पार्टी रखी गई थी। पार्टी में संजय ने रणबीर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और उन्होंने रणबीर कपूर पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें अपने किरदार के लिए फिट नहीं बताया था। संजू ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह उनके किरदार में इसलिए फिट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास उनकी तरह मस्क्युलर बॉडी नहीं है। उन्होंने ताना मारते हुए कहा था कि वह उन्हें लेकर एक फिल्म प्रड्यूस करना चाहते हैं और इसका नाम 'लड्डू' होगा। फिर संजू ने कहा, 'इसके बाद हम 'इमरती', 'जलेबी' और 'पेड़ा' नाम की भी फिल्में बनाएंगे।'
संजय इतने पर ही नहीं रुके थे, उन्होंने आगे कहा था, 'पिछले दिनों मैंने टीवी पर 'बर्फी' देखी, क्या सोचकर तुमने इस तरह की फिल्म की? और अब तुम मेरी बायॉपिक में मेरा किरदार निभाओगे? पता नहीं तुम्हें किसने इस रोल के लिए कास्ट किया!' इसके बाद तो संजय दत्त ने उन्हें माचो मैन बनने की सलाह भी दे डाली और कहा था, 'तुम्हें बंदूक पकड़कर ऐक्शन फिल्में करनी चाहिए, न कि 'बर्फी' जैसी फिल्में करनी चाहिए।'
अब संजय दत्त के इस रिऐक्शन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म रिलीज़ से पहले ही अपने परफॉर्मेंस से रणबीर उनका दिल जीत चुके हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म इस महीने के अंत में 29 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोईराना, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, करिश्मा तन्ना, परेश रावल, जिम सरभ जैसे कई सितारे हैं।
संजय दत्त ने कहा, 'रणबीर कपूर के लिए कोई सलाह नहीं है, उन्होंने काफी शानदार काम किया है। फिल्म का जो भी सीन मैंने देखा है, वह जबरदस्त है। मैं उन्हें बस शुभकामनाएं देना चाहूंगा और बस इस फिल्म को देखने का इंतज़ार है।'
उस समय की जब इस फिल्म की शूटिंग बस शुरू ही हुई थी और तब संजय दत्त के घर एक पार्टी रखी गई थी। पार्टी में संजय ने रणबीर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और उन्होंने रणबीर कपूर पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें अपने किरदार के लिए फिट नहीं बताया था। संजू ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह उनके किरदार में इसलिए फिट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास उनकी तरह मस्क्युलर बॉडी नहीं है। उन्होंने ताना मारते हुए कहा था कि वह उन्हें लेकर एक फिल्म प्रड्यूस करना चाहते हैं और इसका नाम 'लड्डू' होगा। फिर संजू ने कहा, 'इसके बाद हम 'इमरती', 'जलेबी' और 'पेड़ा' नाम की भी फिल्में बनाएंगे।'
संजय इतने पर ही नहीं रुके थे, उन्होंने आगे कहा था, 'पिछले दिनों मैंने टीवी पर 'बर्फी' देखी, क्या सोचकर तुमने इस तरह की फिल्म की? और अब तुम मेरी बायॉपिक में मेरा किरदार निभाओगे? पता नहीं तुम्हें किसने इस रोल के लिए कास्ट किया!' इसके बाद तो संजय दत्त ने उन्हें माचो मैन बनने की सलाह भी दे डाली और कहा था, 'तुम्हें बंदूक पकड़कर ऐक्शन फिल्में करनी चाहिए, न कि 'बर्फी' जैसी फिल्में करनी चाहिए।'
अब संजय दत्त के इस रिऐक्शन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म रिलीज़ से पहले ही अपने परफॉर्मेंस से रणबीर उनका दिल जीत चुके हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित यह फिल्म इस महीने के अंत में 29 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोईराना, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, करिश्मा तन्ना, परेश रावल, जिम सरभ जैसे कई सितारे हैं।
0 comments:
Post a Comment