नरेंद्र मोदी आडवाणी का सम्मान नहीं करते, वाजपेयी जी को देखने पहले मैं गया: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मुंबई में एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आगामी विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में हराने का दावा किया। राहुल ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को निशाने पर भी लिया। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अपने गुरु आडवाणी का सम्मान नहीं करते। साथ ही राहुल ने यह भी जिक्र किया कि वाजपेयी जी जब बीमार पड़े तो वह सबसे पहले उनसे मिलने एम्स पहुंचे।


'आडवाणी का सम्मान नहीं करते मोदी'
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल बोले, 'लालकृष्ण आडवाणी पीएम मोदी के गुरु रहे हैं लेकिन मैंने कई मौकों पर देखा है कि पीएम मोदी अपने गुरु का ही सम्मान नहीं करते। मुझे आज आडवाणी जी के लिए बुरा लगता है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मोदी जी से ज्यादा इज्जत दी है।'

'अटलजी का सम्मान करते हैं'

अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'हम वाजपेयी जी के खिलाफ लड़े लेकिन जब वह बीमार पड़े, मैं उनसे मिलने सबसे पहले गया क्योंकि मैं कांग्रेस का योद्धा हूं। वाजपेयी जी ने हमारे देश के लिए काम किया और पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में हम उनका सम्मान करते हैं। यही हमारी संस्कृति है।'

'कर्नाटक हारे, अब 2019 हारेंगे'
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी कर्नाटक में पहले ही हार चुकी है और गुजरात में मुश्किल से बच पाई है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर बीजेपी को हराएगी, साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।' 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment